गृह मंत्रालय का सभी राज्यों को पत्र- अनलॉक के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 12:55 PM (IST)

नेशनड डेस्क:  गृह मंत्रालय ने  राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों कोे  किसी तरीके की ढिलाई ना बरतने की नसीहत दी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शनिवार को सभी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर आगाह किया कि अनलॉक के तहत ऐसी  कोई भी  कोताही ना बरती जाए कि जिससे कोरोना का प्रसार फिर से बढ़ने लगे। चिट्ठी में सभी राज्यों को बताया गया है कि पाबंदियों में छूट देते समय वे टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन यानी 3टी प्लस वी फॉर्मूले का ध्यान रखें।


राज्यों को निर्देश

  • पाबंदियों में छूट देते समय टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन यानी 3टी प्लस वी फॉर्मूले का रखें ध्यान
  • कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाए विशेष ध्यान 
  • सामाजिक दूरी और बंद जगहों में वेंटिलेशन के ऊपर भी  करें  काम
  • जांच दर में नहीं आनी चाहिए गिरावट 
  • प्रतिबंधों में ढील मिलते ही कोरोना नियमों का नहीं रखा जा रहा ध्यान 
  • कोरोना के खिलाफ टीकाकरण ही एकमात्र सबसे बड़ा हथियार
  •  यह संक्रमण की चेन तोड़ने में सबसे ज्यादा मददगार है
  • राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति करें तेज 


 

टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट रणनीति पर ध्यान देने का निर्देश
गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य, केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित हो। राज्यों से कहा गया कि 
लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण की रणनीति अपनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हालांकि कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देने से बाजारों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किए बगैर लोगों की भीड़ जमा हो गयी ।


 टीकाकरण पर दिया जोर 
 गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा कि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अहम है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें। कोविड प्रोटोकॉल को पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करने के साथ ही ट्रेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की सरकार की नीति को भी जिलास्तर पर मुस्तैदी से लागू करने का निर्देश दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News