पत्र से होगा अगस्ता वेस्टलैंड करार में ‘रोम और रागा की कहानी’ का खुलासा: BJP

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 12:47 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि उसके पास अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल द्वारा कथित तौर पर लिखा गया एक पत्र है, जिससे ‘रोम और रागा की कहानी’ का खुलासा होता है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में मिशेल के कथित पत्र को पढ़ कर सुनाया। इस ‘पत्र’ में मिशेल ने कथित तौर पर लिखा है कि ‘करार की राह के सभी अड़ंगों से निपट लिया गया है।’

पात्रा ने कहा, ‘क्रिश्चियन मिशेल ने डिस्पैच के रूप में हजारों पत्र लिखे थे और उसने भारत में रहने के बावजूद उन पत्रों को भेजा। भारत में जब वह ‘दलाल’ और बिचौलिये के तौर पर रह रहा था, तब वह अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ को पत्र लिखा करता था।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी एजेंसियों को इनमें से कुछ पत्र मिले हैं। हमें मीडिया के जरिए ऐसा ही एक पत्र मिला। इस पत्र से रोम और रागा के पीछे की कहानी का खुलासा हो जाएगा।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News