कश्मीरी युवकों के साथ सुरक्षाबलों के व्यवहार की निंदा कर रहा है आतंकी संगठन लश्कर

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 11:12 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादी संगठन लश्कर ने कश्मीरी युवकों के साथ सुरक्षाबलों के व्यवाहार को निदंनीय करार दिया है। लश्कर ने कहा है कि जीप के आगे युवक को बांधने का काम प्रोफेशनल फोर्स का नहीं बल्कि आतंकियों जैसा प्रतीत होता है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। एक ईमेल में लश्कर-ए-तैयबा ने घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीरी युवकों के साथ व्यवाहार को हिंसक बताया है।


लश्कर के प्रवक्ता डा अब्दुल्ला गजनवी ने एक आतंकी संगठन के प्रमुख मोहम्मद शाह के शब्दों को दोहराया ह। उन्हांने कहा कि जिस तरह से पत्थराव से बचने के लिए कश्मीरी युवक को जीप के आगे सुरक्षाबलों ने बांधके रखा, उससे यह कहीं नहीं लगता कि सुरक्षाबल प्रोफेशनल फोर्स की तरह काम कर रही हैं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि जैसे वो आतंक फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में युवकों के साथ जो व्यवहार हो रहा है वो हिंसा का सबसे घिनौना रूप है।


लश्कर प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर में बंदूक की नोक पर युवकों से देशप्रेम के नारे लगवाए जा रहे हैं। इस बात का परिणाम भारत को भुगतना होगा। अब बारी आ गई है कि कश्मीर में भारत का असली चेहरा पूरी दुनिया देखे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News