गाजियाबाद में under construction बिल्डिंग का गिरा लेंटर, 2 लोगों की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 09:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा करीब चार अन्य जख्मी हो गए। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति का एक मंजिला मकान बन रहा था। उसकी छत डाली जा रही थी। इसी दौरान उसका लेंटर ढह गया और मलबे में करीब 16 मजदूर दब गये। उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक कुल छह लोगों को निकाला गया है। उनमें से दो की मौत हो चुकी है। बाकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी तथा चिकित्सीय दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।

कुमार ने बताया कि मलबे में अभी 10 से अधिक लोग दबे बताये जाते हैं। उन्हें बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति के मकान के निर्माण के लिये शटरिंग को लकड़ी की बल्लियों से एक गीली जमीन पर टिकाया गया था। अत्यधिक भार हो जाने से बल्लियां खिसक गयीं और लेंटर जमीन पर आ गिरा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News