दिल्ली में धुंध की छाई परत, AQI 128 तक पहुंचा, ''मध्यम'' श्रेणी में
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 08:43 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धुंध की परत छाई हुई है। राजधानी के कई हिस्सों में इस समय वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है खासकर इंडिया गेट इलाके में। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 128 तक पहुंच चुका है जिसे 'मध्यम' श्रेणी में रखा गया है।
धुंध और वायु प्रदूषण का कारण:
दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ हवा में नमी भी बढ़ी है जिसके कारण धुंध की परत बन गई है। इसके अलावा वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहन प्रदूषण, औद्योगिक धुंआ और जलवायु स्थितियां शामिल हैं, जो इस समय प्रदूषण को और बढ़ा रहे हैं।
AQI का मतलब:
AQI (Air Quality Index) वायु की गुणवत्ता को मापने का एक पैमाना है। जब AQI 0 से 50 के बीच होता है तो इसे 'अच्छा' माना जाता है। 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', और 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता मानी जाती है। इस समय दिल्ली का AQI 128 है जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि वायु प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ा हुआ है लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए 'संतोषजनक' नहीं माना जा सकता।
स्वास्थ्य पर असर:
मध्यम AQI वाले क्षेत्रों में आमतौर पर कुछ लोग विशेषकर श्वसन रोगों से ग्रसित लोग को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि सामान्य लोगों को इस स्तर के प्रदूषण से ज्यादा परेशानी नहीं होती लेकिन जो लोग बाहर काम करते हैं या शारीरिक मेहनत करते हैं उन्हें थोड़ी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
केंद्र और राज्य सरकार की तैयारियां:
बता दें कि दिल्ली सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता की निगरानी बढ़ा दी है और प्रदूषण कम करने के उपायों पर काम कर रहे हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक वाहन यात्रा से बचें और अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।