रुद्रप्रयाग जिले का अंतिम गांव गौण्डार फिर डूबा अंधेरे में

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 06:57 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: जिले का अंतिम गांव गौण्डार पिछले 13 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। यहां पर आजादी के बाद पहली बार 2015 में बिजली का बल्ब तो जला था मगर हर वर्षाकाल में यहां के लोगों को चिमनियों के सहारे ही रातें गुजारनी पडती हैं। उरेडा द्वारा संचालित विद्युत परियोजना के क्षतिग्रस्त होने के कारण फिर से गांव में अंधेरा पसरा है।

सैन्चुरी क्षेत्र होने के कारण यह क्षेत्र आज तक ना तो सड़क से जुड पाया है और ना ही विद्युत लाइन के ग्रिड से। ऐसे में यहां के लोग आज भी अपने आप को समाज से अलग-थलग समझते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी का कहना है कि परियोजना से जुडी लाइनें क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति पैदा हुई है विभागीय स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है मगर बारिश के चलते कार्यों में कुछ व्यवधान आ रहा है। शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News