AAP विधायकों की अयोग्यता मामले में अंतिम सुनवाई 23 जुलाई को

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों की अयोग्यता के मामले में याचिककर्ता प्रशांत पटेल से जिरह करने से इंकार कर दिया है और इस मामले की सुनवाई की अंतिम तारीख 23 जुलाई तय की है।

PunjabKesari

आयोग ने अपने 70 पेज के आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ता से पूछताछ करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि वह कोई गवाह नहीं हैं, इसलिए यह मांग तार्किक नहीं कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाये। आयोग ने सारे तथ्यों एवं तर्कों का अध्ययन करने के बाद इस मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 23 जुलाई तारीख तय की है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि ये विधायक उच्च न्यायलय गये थे और उन्होंने गुहार लगाई कि उनके पक्ष को सुने बिना उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया ,तब अदालत ने चुनाव आयोग को उनकी दलीलें सुनने को निर्देश दिया था। लेकिन आयोग ने आज अपना फैसला सुनाया कि इस मामले की अंतिम सुनवाई 23 जुलाई को होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News