बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आखिरी दिन, विपक्ष ने किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 01:15 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का मंगलवार को आखिरी दिन है। यह सत्र 26 फरवरी को शुरु हुआ था। आखिरी दिन सत्र में विशेष चर्चा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, विशेष चर्चा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे। विपक्ष ने भारत बंद के दौरान गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की। विपक्ष का कहना है कि सरकार गरीबों, दलितों के साथ अन्याय कर रही है। राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों का हक छीनने की कोशिश कर रही है, हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे।

बता दें कि इस बार के सत्र में विपक्ष ने लगातार विभिन्न मुद्दों को उठाकर सत्तापक्ष को घेरने का काम किया। विपक्ष के इस वार पर सत्तापक्ष के द्वारा भी करारा पलटवार किया गया। सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News