लश्कर की दिल्ली को धमकी, हुरिर्यत नेताओं को नुकसान पहुंचाया तो अच्छा नहीं होगा

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 10:58 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हुरिर्यत नेताओं की फौरन रिहाई की मांग की है। उसने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हुरिर्यत नेताओं को कुछ हुआ तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। उसने आसिया अन्द्राबी, डा मोहम्मद कासिम, शब्बीर अहमद शाह, मसरत आलम, मुश्ताक उल इस्लाम की फौरन रिहाई की मांग की है। लश्कर के प्रवक्ता डा अब्दुल्ला गजनबी ने कश्मीर के एक लोकल समाचारपत्र को दिये बयान में कहा है कि हुरिर्यत नेताओं का कसूर यह है कि वे आजादी की मांग कर रहे हैं। अगर उन्हें कोई भी हानि हुई तो उसका खामियाजा दिल्ली सरकार को भुगतना होगा।

बयान में लश्कर चीफ महमूद शाह के हवाले से कहा गया है कि विश्व के मानवतावादी संगठन जम्मू कश्मीर में आकर देखें कि भारतीय सुरक्षाबल जेलों में किस तरह से अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। संगठन ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबल मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं। हिंसा कश्मीर में पसर गई है। आजादी के आन्दोलन को दबाने की कोशिशें की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News