सुरक्षाबलों पर हमले के लिए भारत में घुसा लश्कर आतंकी

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 05:38 AM (IST)

नई दिल्ली : आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के गिरफ्तार आतंकवादी जबीउल्ला ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया है कि वह सुरक्षाबलों पर ‘बड़े पैमाने पर हमले ’ करने के लिए भारत में घुसा था। एनआईए ने एक बयान में सोमवार को यह बात कही।

एनआईए के अनुसार , उसने पूछताछ के दौरान एजेंसी से कहा कि वह इस साल मार्च में लश्कर के पांच अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हथियारों के साथ भारत में घुसा था लेकिन उसके द्वारा हमला करने से पहले ही उनकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हो गई जिसमें उसकी टीम के सदस्य मारे गए। इसने कहा , ‘वह मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब रहा। ’ सुरक्षाबलों ने छह अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुगियाल गांव से जबीउल्ला को गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News