कश्मीर के IGP बोले- घाटी में नागरिकों की हत्या के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का हाथ

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर में नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्याओं के पीछे पाकिस्तानी आकाओं द्वारा वित्त पोषित लश्कर-ए-तैयबा (LET) के स्थानीय आतंकवादियों का हाथ है। श्रीनगर में आतंकवादियों ने क्रमश: 22 और 23 जून को एक सीआईडी इंस्पेक्टर और एक नागरिक की हत्या कर दी थी। कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नागरिक और स्थानीय पुलिसकर्मियों की ये हत्याएं आतंकवादी अब्बास शेख के निर्देश पर लश्कर के स्थानीय आतंकवादी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी आकाओं द्वारा भुगतान किए जा रहे पैसे के लिए इन अपराधों में शामिल रहे हैं।

 

IGP ने कहा कि ये अपराधी इन निर्दोष व्यक्तियों को अपना पाप छिपाने के लिए मुखबिर बता रहे हैं। इस बीच, कल रात लगभग 2015 बजे एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने पुराने शहर के मेन चौक हब्बा कदल में एक मोबाइल दुकान के मालिक पर उसकी दुकान के अंदर गोली चला दी। मृतक की पहचान केलाशपोरा हबाकदा निवासी नजीर अहमद भट के पुत्र उमर नजीर भट के रूप में की गई है। गोली लगने बाद उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News