इस देश में बनाई गई डॉ. अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा, 14 अक्टूबर को होगा उद्धाटन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:54 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार डॉ. बी आर अंबेडकर की भारत के बाहर ‘‘सबसे बड़ी'' प्रतिमा का 14 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा। अमेरिका के मैरीलैंड में बनाई गई  19 फुट की इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार एवं मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। सुतार ने ही गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई थी।

 

अंबेडकर की प्रतिमा मैरीलैंड के एकोकीक शहर में 13 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे ‘अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र' (AIC) का हिस्सा है। AIC ने कहा, ‘‘यह भारत के बाहर बाबासाहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसे इस केंद्र में बनाए जा रहे आंबेडकर स्मारक के एक हिस्से के रूप में स्थापित किया जा रहा है।''

 

उसने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम में अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों से आंबेडकरवादी आंदोलन के प्रतिनिधियों और उनके अनुयायियों के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।'' एआईसी ने बताया कि यह स्मारक बाबासाहेब के संदेशों एवं शिक्षाओं का प्रसार करेगा और समानता तथा मानवाधिकारों के प्रतीक को प्रदर्शित करेगा। प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को होगा, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News