लालू को जनता के बीच बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: सुशील

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 07:00 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के 2 होटलों को औने-पौने दाम पर एक निजी कंपनी को बेचे जाने के एवज में पटना में एक बड़ा कीमती भूखंड अपने परिवार के नाम पर हस्तगत कराये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में उन्हें जनता के बीच बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोडेंग़े।

मोदी ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यादव के खिलाफ यह बहुचर्चित चारा घोटाला से भी बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस मामले को वह रेल मंत्री से मिलकर जांच कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह आयकर विभाग के साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से भी इस मामले की जांच कराने के लिए दरवाजा खटखटाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि जरूरत पडऩे पर वह इस मामले को और आगे तक ले जाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हर हाल में राजद अध्यक्ष को जनता के सामने बेनकाब करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News