सजा के ऐलान के बाद लालू ने लिखा इमोशनल खत

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 08:40 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाला के देवघर कोषागार के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट द्वारा साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई और पांच लाख का जुर्माना लगाया गया ।वहीं लालू से बिहार के लोगों के नाम एक भावानात्मक खत लिखा। उन्होंने इस खत में अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा कि वो हमेशा से दब-कुचले लोगों के हक की बात करते आए हैं, जिस वजह से कुछ लोग उनके पीछे सालों से पड़े हैं और उन्हें तमाम मामलों में राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। चारा घोटाले भी उन्हीं में से एक मामला है।
PunjabKesari
विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद अध्यक्ष के‘ मेरे प्रिय बिहार वासियों‘ के नाम लिखे पत्र की प्रति जारी की। पत्र में लिखा कि तथाकथित भ्रष्टाचार के सभी मामलों में वंचित एवं उपेक्षित वर्गो के लोग ही जेल क्यों जाते हैं। साथ ही राजद अध्यक्ष ने लिखा कि लोग परेशान और हताश न हों लेकिन यह जरूर सोचें कि ही यह भी सोचने की बात है कि अपने ही जमात के लोग इनके दुष्प्रचार का शिकार क्यों हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये सारी नापाक हरकतें और पाखंड सिर्फ उन्हें प्रताड़ित करने के लिये ही नही हो रहा है बल्कि इसका असली निशाना वंचित और उपेक्षित वर्गो को सत्ता और संसाधान से बेदखल करना है। लालू तो बहाना है असली निशाना है कि दलित-महादलित, पिछड़े-अति पिछड़े और अलपसंख्यकों को फिर से हासिये पर धकेल दिया जाये। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में जो अधिकार दिया उससे वंचित करने की भी कोशिश की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News