लालू ने मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ढोंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक एक ढोंग है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में चीन की तरफ से की गई घुसपैठ पर कहा कि सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। लालू ने कहा कि चारों तरफ हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उससे पाकिस्तान के 2 टुकड़े हो गए और इनका (मोदी सरकार) का सर्जिकल ऑपरेशन तो ढोंग है, ये तो जबरदस्ती ढोल पीट रहे हैं। उरी आतंकी हमले के जवाब में पिछले साल सितंबर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे टेरर लॉन्च पैड पर हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया था। 

इंडियन आर्मी में गोला-बारूद की कमी 
गौरतलब है कि लालू ने ये बयान हाल ही में आई कैग रिपोर्ट के आधार पर दिया है, जिसमें कहा गया है कि इंडियन आर्मी इन दिनों गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रही है और अगर इस वक्त बार्डर पर युद्ध छिड़ जाए तो सेना के पास मात्र 10 दिन का गोला-बारूद है। देश की 70वीं आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना। पीएम ने कहा कि आजाद भारत में देश की सुरक्षा स्वाभाविक बात है, हर यूनिफॉर्म फोर्स ने हर जरूरी मौके पर अपना कर्तव्य निभाया है। आतंकवाद हो या नक्सलवाद इन वर्दिधारियों ने बलिदान दिया, जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई दुनिया ने हमारे लोगों की ताकत को माना, हमारा लोहा माना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News