मोदी सरकार पर बरसे लालू, कहा- BJP नेता मवाली और बेशर्म

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 08:16 PM (IST)

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद द्वारा कथित तौर पर एक महिला एमएलसी के साथ दुव्र्यवहार और बदतमीजी किए जाने की घटना के बाद सत्ताधारी महागठबंधन के नेता भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा नेताओं को ‘मवाली’ तक कह दिया। लालू ने ट्वीट किया कि भाजपा नेता इतने मवाली हैं कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेडऩे से परहेज नहीं करते। कल्पना करो, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म।


एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा कि भाजपा ने बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दी। उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में लाल बाबू ने एलजेपी की एक महिला एमएलसी से कथित तौर दुव्र्यवहार और अभद्रता की थी जिसके बाद विधायक नीरज कुमार और लालबाबू के बीच मारपीट की घटना हुई थी। महिला एमएलसी नीरज कुमार की पत्नी हैं। भाजपा ने हालांकि लाल बाबू को पार्टी से निलंबित कर दिया। राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भाजपा ने महिला को बेशर्मी से छेडऩे वाले लाल बाबू को संरक्षण दे रखा है, इसलिए बर्खास्त नहीं किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News