लालू प्रसाद ने राहुल को दी पॉलिटिक्स की सीक्रेट रेसिपी, ‘राजनीतिक मसाला'' का मतलब बताया

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ ‘राजनीतिक मसाला' का मतलब समझाते हुए कहा है कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। राहुल गांधी ने लालू प्रसाद के साथ अपनी दिलचस्प मुलाकात का एक वीडियो शनिवार को यूट्यूब पर जारी किया। राज्यसभा सदस्य और लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बनाया।

वीडियो में राजद प्रमुख यह कहते हैं कि उन्होंने यह मटन बिहार से मंगवाया है। राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा ? इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, ‘‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा। मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा।'' वीडियो में लालू प्रसाद यह भी कहते हैं कि बिहार के पकवानों के अलावा वह थाई भोजन पसंद करते हैं। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि वह लालू प्रसाद के राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करते हैं।

इस वीडियो में लालू प्रसाद से राहुल गांधी पूछते हैं कि ‘राजनीतिक मसाला' क्या होता है। इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, ‘‘राजनीतिक मसाला होता है कि संघर्ष करिये। कहीं अन्याय देख रहे हैं, तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िए।'' राजद प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं।

राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू ने राहुल गांधी से कहा, ‘‘ मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है।'' वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि देश से नफरत को मिटाना है। वीडियो के मुताबिक, कांग्रेस नेता अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के लिए भी लालू के हाथ का बना मटन लेकर गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News