CM हाउस का कमर्शियल इस्तेमाल कर रही लालू की बेटी, PIL दायर

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 03:53 PM (IST)

पटना: लालू यादव की बेटी चंदा यादव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई है। चंदा पर सीएम के सरकारी आवास को अपना पता बताने और उसका कमर्शियल मकसद से इस्तेमाल का आरोप लगा है। यादव परिवार ने सीएम आवास को खाली कर दिया था लेकिन इसके 10 साल बाद तक भी लालू की बेटी ने उसके पते का कमर्शियल इस्तेमाल किया। भाजपा के सीनियर लीडर सुशील मोदी के मुताबिक चंदा  ने मल्टी करोड़ के मॉल घोटाले से जुड़े दस्तावेजों में इस पते का इस्तेमाल किया। 

भाजपा ने सीएम को दी कार्रवाई करने की चुनौती 
भाजपा लीडर सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को लालू की बेटी के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी है। मोदी ने आरोप लगाया कि चंदा के 2 मंत्री भाइयों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने भी इन दस्तावेजों पर साइन किया, लिहाजा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। लालू के परिवार ने वर्ष 2005 में असेंबली इलेक्शन में हार के बाद पटना में 1 अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास खाली कर दिया था। इसके बावजूद सितंबर 2014 में डिलाइट मार्कीटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर चंदा यादव ने इसे अपने ऑफिशियल रेजीडेंस के तौर पर बताया। मोदी ने सवाल किया कि क्या यादव परिवार को यह मालूम नहीं था कि वे अब सीएम आवास में नहीं रह रहे हैं? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News