लालू की बहन का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कर सकते हैं पैरोल की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 06:56 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को शनिवार को सजा सुनाई गई। लालू की सजा के ऐलान का सदमा बर्दाश्त ना कर पाने के लिए लालू की बड़ी बहन गंगोत्री का रविवार को निधन हो गया। राजद अध्यक्ष अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल की मांग कर सकते हैं।

बुआ की मौत की खबर मिलने पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव उनके घर पहुंचे। उनके साथ लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद थी। तेजस्वी का कहना है कि राजद अध्यक्ष को इस बारे में सूचना पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि छुट्टी का दिन होने के कारण लालू को समय पर पैरोल मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बुआ के शव को उनके गांव ले जाएगा और वही उनका अंतिम संस्कार होगा। 

बता दें कि पैरोल का अर्थ है किसी अपराधी द्वारा अपनी सजा का एक बड़ा भाग काटने के बाद, अच्छे आचरण की वजह उसे जेेल से मुक्त किया जाना है। लालू प्रसाद यादव को शनिवार को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News