लालू के मंत्री बेटे ने निकाली आर.एस.एस के खिलाफ रथयात्रा

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली :राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना में कारगिल चौक से लेकर मिलर स्कूल ग्राउंड तक धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ (डीएसएस) रथायात्रा निकाली। तेजप्रताप खुद रथ पर सवार थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएसएस एक धर्मनिरपेक्ष संघ ह व उनका संगठन आरएसएस की धार्मिक कट्टरता की जवाब देने के लिए काम करेगा आज आरएसएस धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दे रहा है।

देश और समाज को बांट रहा है लेकिन हम उसके मंसूबे साकार होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि डीएसएस आरएसएस का मुकाबला करेगा। इस मौके पर तेज प्रताप ने राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर बरसते हुए कहा कि अगर वो हमारे संगठन यानी डीएसएस को ज्वाइन कर लेते हैं तो उन्हें सदबुद्धि आ जाएगी तेजप्रताप ने यह भी कहा कि वो सुशील कुमार मोदी को चाचा समझते हैं और इसी लिहाज से उनकी इज्जत करते हैं लेकिन वो बेवजह हमारे परिवार के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। तेज प्रताप ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या आरएएसएस ने उन्हें यही सिखाया है? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News