लालू के मंत्री पुत्र तेजप्रताप के घुडसवारी करने पर भाजपा ने किया हमला

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2015 - 06:51 PM (IST)

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बडे पुत्र और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के कल अपने अंदाज में क्रिसमस मनाने के लिए पैतृक सरकारी आवास से घुडसवारी करते हुए अपने सरकारी आवास जाने पर भाजपा ने प्रदेश में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उन पर प्रहार किया। तेजप्रताप ने कल पैतृक सरकारी आवास दस सकुर्लर रोड से एक घुडसवारी कराने वाले की मौजूदगी में अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पांच देशरत्न मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास गए थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए 26 वर्षीय तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने घुडसवारी का आनंद काफी वर्षों के बाद लिया। कुछ वर्ष पूर्व वे अक्सर घुडसवारी किया करते थे।  

पर्यवावरण और वन विभाग के प्रभारी मंत्री तेजप्रताप ने अपने घुडसवारी करने को पटना और प्रदेश के अन्य शहरों में यातायात दबाव के कारण बढते प्रदूषण और पर्यावरण के दृष्टिकोण से सही ठहराया। इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि एेसे समय में जब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा सहित अन्य आधारभूत संरचनाआें के अभाव के कारण वहां भर्ती मरीजों को परेशानी झेलनी पड रही है, तो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री घुडसवारी का आनंद उठा रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News