चल गया हाफिज सईद का नया दांव

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 12:48 PM (IST)

लाहौरः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के पाक दौरे से पहले गिरफ्तारी से डरे मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद का नया दांव आखिर चल ही गया । हाफिज की याचिका पर सुनवाई करते हाईकोर्ट ने 17 मार्च तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

सईद अपनी गिरफ्तारी रुकवाने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट पहुंचा था। सईद ने अपनी याचिका में कहा है कि सरकार अमरीका और भारत के इशारे पर उसे गिरफ्तार करना चाहती है। सईद के वकील एके डोगर ने कोर्ट में दलील पेश की थी कि संयुक्त राष्ट्र के दल के पाकिस्तान में रहने के दौरान सरकार सईद के खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई कर सकती है।

समिति दल बृहस्पतिवार से पाकिस्तान का दौरा कर सईद पर प्रतिबंध के पालन का आकलन करेगा। हाईकोर्ट ने सईद की याचिका पर सुनवाई की और पाक सरकार को उसके खिलाफ किसी भी तरह की प्रतिकूल कार्रवाई करने से रोक दिया। कोर्ट ने इस मामले में पाक सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News