DRDO ने किया लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों पर रहेगी पैनी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अहमदनगर स्थित के के रेंज में लेजर निर्देशित टैंक रोधी मिसाइल का अर्जुन टैंक से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। परीक्षण के दौरान टैंक रोधी मिसाइल ने तीन किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। इस मिसाइल को अनेक प्लेटफार्म से लांच किये जाने की क्षमता के साथ विकसित किया गया है और अभी इसके परीक्षण किये जा रहे हैं।

PunjabKesari
 यह मिसाइल पुणे स्थित आर्मामेंट रिसर्च एंड डिवलेपमेंट इस्टेब्लिशमेंट , हाई एनर्जी मेट्रियल रिसर्च लेबोरेट्री और देहरादून स्थित इन्सट्रूमेंट रिसर्च एंड डिवलेपमेंट इस्टेब्लिशमेंट ने मिलकर विकसित की है। 

PunjabKesari

वहीं इस सफलता पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अहमदनगर में केके रेंज (एसीसी एंड एस) में एमबीटी अर्जुन से लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आरडीओ को बधाई देते हुए कहा कि भारत को डीआरडीओ पर गर्व है, जो निकट भविष्य में आयात निर्भरता को कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News