"हम होंगे कंगाल एक दिन…" कुणाल कामरा का नया वीडियो, स्टूडियो तोड़फोड़ पर जताया ग़ुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के चुटकुलों को लेकर विवाद बढ़ गया है। एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद, BMC ने हैबिटेट बिल्डिंग के उस हिस्से को तोड़ दिया, जो अवैध था। यह वही जगह थी जहां से कुणाल कामरा ने अपना वीडियो शूट किया था। इस तोड़फोड़ के बाद, कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें हैबिटेट में हुई तोड़फोड़ का जिक्र किया।

इस मामले में देश की संसद में भी कुणाल कामरा द्वारा शिंदे पर की गई टिप्पणी पर चर्चा हुई। वहीं शिवसेना के सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा देना चाहिए, जहां इस तरह के विवादित बयान दिए जाते हैं।

<

>

 वीडियो में कुणाल कामरा ने क्या कहा?

इस बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट कर तोड़फोड़ की अचोलना की। कुणाल कामरा ने कहा-

हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन
मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन
करेंगे दंगे चारों ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर एक दिन
मन में नाथूराम, हरकत आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन
होगा गाय का प्रचार, लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन
जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार, हम होंगे कंगाल एक दिन

 कामरा ने  शिंदे से माफी मांगने से किया इनकार-

कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना नेता और मंत्री गुलाब राव पाटिल ने उन्हें निशाना बनाया। पाटिल ने कहा कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते, तो शिवसैनिक अपने अंदाज में उन्हें समझाएंगे। हालांकि, इस बीच कुणाल कामरा ने शिंदे से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News