कुमारस्वामी ने बताया, आखिर क्यों PM मोदी ने की आज दीये जलाने की अपील

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रविवार को दीये जलाने के पीछे भाजपा का एक एजेंडा छिपा हुआ है। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि क्या प्रधानमंत्री ने देश को भाजपा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती जलाने के लिए कहा है? 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है, इस आयोजन के लिए इस तारीख और समय चुनने को और क्या समझा जा सकता है? कुमारस्वामी ने मोदी को चुनौती दी कि वे अपनी दीया जलाने की अपील के लिए एक विश्वसनीय वैज्ञानिक और तर्कसंगत स्पष्टीकरण दें। कुमारस्वामी ने कहा कि देश इस समय संकट में है और ऐसे में राष्ट्र को आत्म अभ्युदय के लिए इस्तेमाल करना शर्मनाक है और वैश्विक विपत्ति की स्थिति में अपनी पार्टी के छिपे हुए एजेंडे को आगे बढ़ाना भी शर्मनाक है।

PunjabKesari

कुमारस्वामी ने कहा कि कामना करता हूं, प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा डॉक्टरों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करना और आम लोगों के लिए जांच किट किफायती बनाना अभी बाकी है। प्रधानमंत्री ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए क्या कोई ठोस कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री पहले से ही परेशान आबादी को बेमतलब के काम थमा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि रविवार 5 अप्रैल को कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। ऐसे में 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बंद करके छतों और बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, टॉर्च, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इससे यह एहसास होगा कि कोरोना से लड़ने वाले हम अकेले नहीं हैं पूरा देश एकजुट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News