येदियुरप्पा बोले- 18 जुलाई को गिरेगी कुमारस्वामी सरकार, वापसी करेगी BJP

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 03:41 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करेगी और जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार का गिरना निश्चित है। येदियुरप्पा ने मंगलवार को यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि राज्य के छह करोड़ से अधिक लोग इस ‘गैर-कामकाजी' गठबंधन सरकार से छुटकारा चाहते हैं और उनकी यह इच्छा जल्द ही पूरी हो जाएगी क्योंकि जब विधानसभा में विश्वास मत लाया जाएगा तब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को इस सरकार का गिरना तय है और यह होकर रहेगा। भाजपा तीन दिनों के अंदर नई सरकार का गठन करेगी। इस सरकार को बने रहने के लिए कम से कम छह विधायकों का समर्थन चाहिए लेकिन असंतुष्ट विधायक द्दढ़ संकल्प हैं और सरकार में उनके लौटने की कोई संभावना नहीं है। येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएंगे लेकिन अधिक से अधिक वह गुरुवार को विदाई भाषण दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक 18 जुलाई तक शहर के बाहरी क्षेत्र के रामदा रिसॉर्ट में रुकेंगे और वह भी आज उनके साथ जुड़ जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News