मोदी को विश्वास, गोवा में नया हवाईअड्डा बनने से पर्यटन बढ़ेगा

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 06:47 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्वास जताया कि गोवा में मोपा में नया हवाईअड्डा चालू होने से राज्य में पर्यटन को खूब बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका कें मोपा में नागरिक हवाईअड्डे का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जो आश्वासन दिया था उसे पूरा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। इस हवाईअड्डे के बन जाने  से हर साल इसके रास्ते 50 लाख लोग गोवा पहुंचेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कई सालों से यहां लोग इस बात को सुनते आ रहे हैं कि उत्तरी गोवा में नया हवाईअड्डा बनेगा। चुनाव के दौरान वादे किए जाते हैं और भुला दिए जाते हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आप कल्पना कर सकते हैं कि हवाईअड्डा बन जाने से यहां कितना पर्यटन बढ़ेगा।’’  उन्होंने यह भी कहा कि इस हवाईअड्डे के निर्माण और इसके चालू होने से रोजगार के अवसरों में यहां काफी वृद्धि होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News