नवाब मलिक के आरोपों के बीच समीर वानखेड़े की पत्नी ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र, कहा- ''आज बाला साहब होते तो...''

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 12:27 PM (IST)

मुंबई-  मुंबई ड्रग केस में जांच कर रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पिछले काफी दिनों से विवादों में है। दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने उनपर बाॅलीवुड से वसूली और फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। 
 

जिस पर अब  समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुला पत्र लिखा है और न्याय की गुहार लगाई है। 
 

नवाब मलिक के गंभीर आरोपों के बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में लिखा कि हमें हर दिन लोगों के सामने अपमानित किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर बालासाहेब आज यहां होते, तो वे इसे कतई पसंद नहीं करते।
 

उन्होंने ट्विटर पर शेयर किए अपने खत में लिखा है कि बालासाहेब आज यहां नहीं हैं लेकिन आप हैं। हम उन्हें आप में देखते हैं।  हमें आप पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी के रूप में, मैं न्याय की आशा के साथ आपकी ओर देखती हूं। मैं आपसे न्याय की अनुरोध करती हूं।
 

दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीबी नेता नवाब मलिकने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए है। कभी वह फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का आरोप लगाते हैं तो कभी निकाहनामा जारी करते हैं। इन आरोपों के बीच समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।
 

गौरतलब है कि  कुछ दिन पहले नवाब मलिक ने ट्विटर के जरिए बताया था कि समीर वानखेड़े हिंदू नहीं ब्लकि मुसलमान है और उन्होंने शादी नहीं ब्लकि निकाह किया है। ऐसे में  समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा था कि उनके पति का जन्म एक हिंदू के रूप में हुआ था और उन्होंने कभी अपना धर्म नहीं बदला। क्रांति रेडकर ने 2006 में समीर वानखेड़े की पहली शादी कराने वाले काजी द्वारा किए गए उस दावे का भी विरोध किया, जिसमें काजी ने कहा है कि समीर निकाह के समय मुस्लिम थे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News