कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे बोलिविया, गार्ड ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोलिविया की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद से लातिन अमेरिकी देश की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट कर बताया कि कोविंद के यहां वीरू वीरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मोराल्स और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।


राष्ट्रपति को उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस यात्रा के दौरान वह कोविंद बोलिविया के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति भारत-बोलिविया व्यापार बैठक में भाग लेंगे, विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। 
PunjabKesari
कोविंद 30 मार्च को चिली जाएंगे जहां वह चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।राष्ट्रपति व्यापार, निवेश और नवोन्मेष ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए तीन देशों की यात्रा पर हैं। वह 25 से 28 मार्च तक क्रोएशिया में थे।     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News