दिल्ली में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 500 के पार, 990 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 990 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया और इस दौरान 12 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 523 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार देर शाम जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 990 मामले आए और कुल संख्या 20834 पर पहुंच गई।
PunjabKesari
दिल्ली में वायरस संक्रमण से 8746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 11565 मामले सक्रिय हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 473 थी और पिछले चौबीस घंटों में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि मौत के अन्य बाकी आंकड़े पहले के है जिससे मृतकों की संख्या 523 पहुंच गई है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News