अरविंद केजरीवाल के 5 साल में पूरे नहीं हुए ये 3 वादे

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया कंपनी से पिछले 5 सालों में अपनी सरकार के प्रदर्शन पर चर्चा की। केजरीवाल ने यहां स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि वे 2020 के चुनावों के दौरान किए गए तीन बड़े वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। इनमें  यमुना नदी की सफाई, हर घर में स्वच्छ नल का पानी सुनिश्चित करना और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप बनाना शामिल है।

PunjabKesari

 केजरीवाल ने कहा, "मैं इन तीनों वादों को पूरा नहीं कर सका।" उन्होंने इसके लिए दो मुख्य कारण बताए: कोविड-19 महामारी और खुद आप नेताओं का जेल जाना। "पहले ढाई से तीन साल कोविड-19 महामारी में ही निकल गए। उसके बाद एक-एक करके हमारे महत्वपूर्ण सदस्यों को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया।"

उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों के बावजूद, उनकी सरकार के पास अब इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक पूरा प्लान और आवश्यक धन है। उन्होंने वोटरों से आग्रह किया है कि उन्हें फिर से चुने। साथ ही, केजरीवाल ने वादा किया, "मुझे एक और मौका दें, और मैं अगले पांच वर्षों में इन कार्यों को पूरा करूंगा।" दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आप सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और कहा, "पिछले 75 वर्षों में, कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है या सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है। हमने सभी के लिए 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की है। आप सरकार ने देश में उम्मीद जगाई है।"

PunjabKesari

इसी के साथ केजरीवाल ने बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तीखी आलोचना की। वहीं मालवीय ने आरोप लगाया कि केजरीवाल का प्रशासन शासन के बजाय व्यक्तिगत विलासिता और अवैध गतिविधियों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, "पिछले पांच सालों में अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ अपने लिए शीश महल बनवाया और दिल्ली में अवैध रूप से शराब बांटी, जिसके लिए उन्हें और उनके मंत्रियों को जेल जाना पड़ा। परिवार बर्बाद हो गए, दिल्ली नर्क बन गई और फिर भी केजरीवाल कहते हैं, 'मुझे एक और मौका दो'। अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे-हम इसे बदल देंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News