कोटा की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, 13 बच्चे बेहोश, अस्पताल में चल रहा इलाज

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान के कोटा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड फैक्ट्री में अचानक गैस का रिसाव हो गया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस गैस के रिसाव का असर पास के सरकारी स्कूल के बच्चों पर पड़ा, जिसमें 13 बच्चे बेहोश हो गए।

हादसा कैसे हुआ?

यह हादसा कोटा-बारां हाईवे के सिमलिया थाना क्षेत्र में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स फैक्ट्री में शनिवार को हुआ। फैक्ट्री से गैस का रिसाव हुआ और इसके प्रभाव से पास के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे अचेत हो गए। गैस रिसाव की चपेट में आने से स्कूल में पढ़ाई कर रहे 13 बच्चे बेहोश हो गए।

बेहोश बच्चों का इलाज

घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी, डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। बेहोश बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 7 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा गया।

जांच जारी

फिलहाल गैस रिसाव के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारी इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। बच्चों के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे और इलाज की जानकारी ली। डीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को बच्चों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News