कोरियाई राष्ट्रपति मून चार दिन की यात्रा पर पहुंचे दिल्ली

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे चार दिन की यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। पहली भारत यात्रा पर आये कोरियाई राष्ट्रपति की पत्नी किम जुंग सुक भी उनके साथ हैं। इसके अलावा कोरियाई कैबिनेट के सदस्य और उद्योगपतियों का एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आया है।


राष्ट्रपति मून अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कोरियाई राष्ट्रपति सोमवार को भारत-कोरिया कारोबारी मंच को संबोधित करेंगे और उसी दिन मोदी और मून उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित सैमसंग के संयंत्र में भी जाएंगे। मून का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जायेगा। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News