कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, सिनेमा जगत में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्ली: साउथ कोरिया के सिनेमा जगत से एक दुखद खबर आई है। मशहूर अभिनेत्री ली जू सिल, जो हाल ही में ‘स्क्विड गेम 2’ में वाई हा जून के ह्वांग जून हो की मां पार्क माल सून का किरदार निभा रही थीं, का निधन हो गया है। वह 80 वर्ष की थीं और पेट के कैंसर से जूझ रही थीं। उनके निधन से साउथ कोरिया के सिनेमा के फैंस के साथ-साथ भारतीय फैंस भी गहरे दुख में डूब गए हैं।

ली जू सिल का अभिनय 
ली जू सिल अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी अद्भुत आवाज के लिए भी जानी जाती थीं। उनकी एक्टिंग का जादू कई सालों तक दर्शकों के दिलों में रहेगा। हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की हिट सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ में देखा गया था, जहां उन्होंने पार्क माल सून का यादगार किरदार निभाया था।
 

कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुआ निधन
ली जू सिल की बीमारी के बारे में उनके एजेंसी ने जानकारी दी कि उन्हें पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दी। इसके बाद, कुछ महीने पहले पेट के कैंसर का पता चला, और तभी से उनकी तबियत खराब रहने लगी। डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन फिर भी ली जू सिल ने उम्मीद नहीं छोड़ी। 3 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार शिनचोन सेवरेंस अस्पताल में किया जाएगा।

अस्पताल में हुई निधन की पुष्टि
आज सुबह करीब 10:20 बजे केएसटी पर, ली जू सिल का निधन उनके दूसरी बेटी के घर पर हुआ। उन्हें इमरजेंसी में सियोल के कैथोलिक विश्वविद्यालय के उइजोंगबू सेंट मैरी अस्पताल में एडमिट किया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस महान अभिनेत्री के निधन से सिनेमा जगत में एक गहरी शून्यता आ गई है, और उनके फैंस उन्हें हमेशा याद करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News