स्कूल से ई-रिक्शा पर लौट रही 14 साल की लड़की को जंगल में लेजाकर जान से मारा फिर लाश के साथ बनाए शारीरिक संबंध

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां के न्यू टाउन में  14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत हुई। ई-रिक्शा चालक ने 14 साल की लड़की का रेप किया फिर उसके गले की हड्डी तोड़कर मार दिया। बच्ची कक्षा 8 की छात्रा थी। घटना बीते शुक्रवार को हुई। पुलिस को न्यू टाउन इलाके में बच्ची का शव मिला था।

शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो  रेप का मामला सामने आया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला को पाया कि लड़की को सौमित्र रॉय नामक एक ई रिक्शा चालक अपनी ई रिक्शा में बैठाकर ले गया था। पुलिस ने जब इस ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि उसने लड़की को बिठाया और करीब 3 घंटे ई-रिक्शा में घुमाया। उसके बाद बच्ची को जंगल में ले गया जहां सबसे पहले लड़की का गला एक रस्सी और स्प्रिंग से घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर लड़की के शव के साथ रेप किया।

लड़की को पहले आरोपी ने संतरा देकर बहलाने का कोशिश की लेकिन जब लड़की चिल्लाने लगी तो पहले उसका गला घोंटा. फिर गले की हड्डी तोड़ी फिर लाश के साथ रेप किया और फिर शव को बोरे में बांधकर एक नाले में डाल दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि घर लौटने के बाद इस आरोपी ने खाना खाया और चैन की नींद सो गया। 

घटना के बाद जब पुलिस ई-रिक्शा चालक के घर पर उसे लेकर क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए पहुंची तो उसने पत्नी के सामने सारी वारदात को विस्तार से बताया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News