राज्यसभा उपसभापति चुनावः जानिए कौन बीके हरिप्रसाद, जिनको UPA ने बनाया प्रत्याक्षी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राज्यसभा के उपसभापति चुनाव के लिए एनडीए और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस नीत विपक्ष की ओर से बीके हरिप्रसाद ने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है। हरिप्रसाद का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी जेडीयू सांसद हरिवंश से है। उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने जुलाई में समाप्त हो गया था। इससे पहले यूपीए ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद कांग्रेस ने हरिप्रसाद को उपसभापति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
PunjabKesari
जानिए कौन हैं हरिप्रसाद
29 जुलाई 1954 को बेंगलुरु में जन्मे हरिप्रसाद कर्नाटक से राज्यसभा सांसद है और कांग्रेस के महासचिव हैं। वे भारतीय संसद के ऊपरी सदन के भी सदस्य रह चुके हैं।  हरिप्रसाद बैंगलोर दक्षिण में भाजपा के अनंत कुमार से चुनाव हार चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News