Bihar Cabinet Ministers: मंत्रालय विभाजन में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर! सीएम ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए कौन से मंत्री के पास कौन सा विभाग?
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 06:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद नई एनडीए सरकार में शुक्रवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इस बंटवारे में सबसे बड़ी और ऐतिहासिक खबर यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 साल में पहली बार सबसे अहम गृह विभाग अपने पास नहीं रखा है।

सम्राट चौधरी संभालेंगे गृह मंत्रालय की कमान
गृह विभाग बीजेपी कोटे से आने वाले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपा गया है। अब सम्राट चौधरी राज्य में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के अलावा खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी मिली है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव को कृषि विभाग मिला है, जो सरकार के प्रमुख मंत्रालयों में से एक माना जाता है।
डिटेल में देखिए कौन से मंत्री को मिला कौन सा विभाग
गुरुवार को नीतीश कैबिनेट में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें से फिलहाल 18 मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया है। शेष मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होना अभी बाकी है।
