Maharashtra Elections : पत्नी के पास हैं 10 हजार रुपए नकद... जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं पूर्व डिप्टी सीएम फडणवीस

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में 13,27,47,728 रुपए  की चल एवं अचल संपत्ति घोषित की। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार 2023-24 में उनकी कुल आय 79,30,402 रुपए  जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपए  थी। फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपए  की जबकि अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपए  की तथा अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपए  की चल संपत्ति घोषित की है।
PunjabKesari
उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपए नकद
चुनावी हलफनामे के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता के पास 23,500 रुपए नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपए नकद हैं। बैंक खातों में उनकी जमा राशि, जिसमें सावधि जमा और वित्तीय संस्थानों, एनबीएफसी और सहकारी समितियों में जमा राशि शामिल है, 2,28,760 रुपए  है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,43,717 रुपए  हैं। फडणवीस ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन राष्ट्रीय बचत योजना (एनएसएस), डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपए  का निवेश किया है।
PunjabKesari
450 ग्राम सोने के आभूषण
हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपए का निवेश किया है। फडणवीस ने घोषणा की है कि उनके पास 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपए  है, जबकि उनकी पत्नी के पास 65,70,000 रुपए  मूल्य के 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उपमुख्यमंत्री ने अपने नाम पर 4,68,96,000 रुपए  की अचल संपत्ति घोषित की है, जिसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। उनकी पत्नी के नाम पर 95,29,000 रुपए  की संपत्ति है।
PunjabKesari
फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62,00,000 रुपए  का ऋण लिया है तथा उनके ऊपर बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई अन्य ऋण या बकाया नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि उनके खिलाफ चार प्राथमिकी और चार मामले लंबित हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News