जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं एल्विश यादव, महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना विनर मिल गया है। एल्विश यादव शो के विनर बन गए हैं। उन्होंने 25 लाख के साथ बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे। बता दें कि एल्विश ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूबर एल्विश यादव करोड़ों के मालिक है। वो करोड़ों के बंगलों में आलीशान लाइफ जीने के साथ ही लग्जरी कार के शौकीन हैं। यहां हम आपको यूट्यूबर एल्विश यादव के रिलेशनशिप, नेट वर्थ और कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
एल्विश यादव की मंथली कमाई करीब 10- 15 लाख रुपए है। इस साल यानी 2023 तक, भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार "एलविश यादव" की अनुमानित कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए है। बताते चलें कि Youtube पर उनके दो चैनल्स हैं, जिनसे वे वे कमाई करते हैं। एल्विश यादव के पास बेहतरीन कार कलेक्शन भी है, जिन्हें वे अक्सर अपने पोस्ट या वीडियो में दिखाते हुए नजर आते हैं।
एल्विश यादव की फैमिली
14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम में एक हिंदू परिवार में जन्मे Elvish Yadav के पिता का नाम राम अवतार सिंह यादव है, जो एक कॉलेज में लेक्चरर हैं। वहीं, उनकी मां सुषमा यादव एक हाउसवाइफ हैं। एल्विश की एक बड़ी बहन कोमल यादव हैं, जो शादीशुदा हैं।
4 मंजिला आलीशान घर में रहते हैं
एक रिपोर्ट में यूट्यूबर के मैनेजर के हवाले से कहा गया है कि एल्विश ने गुड़गांव के वजीराबाद में कुछ समय पहले ही एक 4 मंजिला आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत 12 से 14 करोड़ रुपए है।
एल्विश यादव का कार कलेक्शन
Elvish Yadav के पास खुद की कई कार मौजूद हैं, जिनमें Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर के नाम शामिल है। 1.75 करोड़ की पोर्श 718 बॉक्सस्टर, 12 से 19 लाख की हुंडई वर्ना और 50 से 54 लाख तक की कीमत वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर है। उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है।
एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल
एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें से 'एल्विश यादव व्लॉग्स' पर 4.77 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं, दूसरे चैनल 'एल्विश यादव' पर स्टोरी लिखे जाने तक 10.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं। जो उनकी पॉपुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। पहले चैनल पर वह अपने डेली लाइफ से जुड़े छोटे-छोटे व्लॉग्स शेयर करते हैं। जबकि दूसरा वह है जहां वह अपनी शॉर्ट फिल्में और रोस्ट वीडियोज अपलोड करते हैं। वह 'systumm_clothing' नाम से एक क्लोथिंग ब्रांड के मालिक भी हैं।
एल्विश यादव की यूट्यूब पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
एल्विश यादव एक होनहार स्टूडेंट थे, जो हमेशा से एक सरकारी नौकरी चाहते थे। उन्होंने 'हंसराज कॉलेज' से बीकॉम किया है। हालांकि, अपने दोस्तों के साथ एक ही अपार्टमेंट में रहते हुए और फेमस यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी व अमित भड़ाना को अपना आइडल मानते हुए 2016 में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और देखते ही देखते उनके कंटेंट को खूब पसंद किया जाने लगा और अब वह यूट्यूबर्स की दुनिया के जाने-माने चेहरा हैं।
एल्विश यादव एनजीओ भी चलाते है
सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ-साथ सोशल सर्विसेज में काफी एक्टिव है। वह 'एल्विश यादव फाउंडेशन' के नाम से एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के मालिक हैं। इस संगठन के माध्यम से वह वंचित बच्चों की शिक्षा में मदद करते हैं और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन प्रदान करते हैं।