मिलिए किक बाक्सिंग में पूरे विश्व में नाम करने वाली आठ वर्षीय तजामुल से

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 03:34 PM (IST)

श्रीनगर: आठ वर्षीय तजामुल हुसैन को आज पूरा विश्व जान रहा है। उसने पूरे विश्व में भारत का ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर का नाम भी रोशन किया है। किक बाक्सर तजामुल की उम्र भले ही छोटी है पर सपने बहुत बड़े हैं। बांडीपोरा के मुसलेम आबादी कालोनी की निवासी तजामुल कहती हैं कि जब उसने इंडिया की शर्ट पहनी तो उसे बहुत गर्व महसूस हुुआ।

तजामुल का खिताबी भिडंत मुकबाला यूएस की प्रतिद्वंदी से हुआ। तजामुल ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से किक बाक्सिंग में अभ्यास कर रही हैं।  तजामुल के पिता गुलाम मोहम्मद को अपनी बेटी पर नाज है। वह कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में कई ऐसे प्रतिभावान बच्चे हैं बस जरूरत है एक प्लेटफार्म की। तजामुल के कोच फैजल अली हैं। उन्हें इस बात का गर्व है कि उनकी शिष्या ने इंटरनेशनल स्तर पर उनका और राज्य व देश का नाम रोशन किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News