किरोन पोलार्ड ने मचाया गदर, राशिद खान के ओवर में ठोक दिए लगातार 5 छक्के, देखें वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 05:44 AM (IST)
नेशनल डेस्कः आज द हंड्रेड लीग में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया। साउदर्न ब्रेव की जीत के हीरो कीरोन पोलार्ड रहे। कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े। कीरोन पोलार्ड ने पारी की 81वीं, 82वीं, 83वीं, 84वीं और 85वीं गेंद पर लगातार छक्के जड़े। बहरहाल, सोशल मीडिया पर कीरोन पोलार्ड लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
Pollard's fixth six in a row, ICYMI 👇 #TheHundred | #RoadToTheEliminator https://t.co/2dHxD7DNxP pic.twitter.com/bNwUGFMhEB
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
साउथैम्प्टन के रोज बाउल में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें हंड्रेड लीग के 24वें मैच में आमने सामने थीं। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 126 रन बनाए। ओपनर टॉम बैंटन ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव ने 99 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
किरोन पोलार्ड बने प्लेयर ऑफ द मैच
किरोन पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद पोलार्ड ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। मैंने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए अच्छे गेंदबाज का चुनाव किया। लकी रहा कि मैंने राशिद खान के खिलाफ अच्छे शॉट लगाए। वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। मैंने अपना नैचुरल गेम खेला।