बंद कमरे का वीडियो वायरल! Boyfriend के साथ लड़की ने बनाई थी वीडियो, बोली- मम्मी-पापा कोठे पर बेच देंगे, मैं अपनी मर्जी से...
punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 03:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक फिल्मी लेकिन रूह कंपा देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। कोरांव इलाके की 19 वर्षीय खुशबू सिंह ने अपने प्रेमी सूरज पटेल के साथ घर से भागने के बाद एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में खुशबू ने अपने ही माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस और परिवार से सूरज के घर वालों को परेशान न करने की गुहार लगाई है। पूरी घटना किसी थ्रिलर फिल्म की तरह है जिसमें प्यार, बगावत और नशीले पदार्थ का खतरनाक मोड़ शामिल है।
साजिश वाली रात: पूरे परिवार को दिया नशीला खाना
पुलिस और परिजनों के अनुसार 24 जनवरी की रात खुशबू और सूरज ने एक खतरनाक योजना को अंजाम दिया। खुशबू ने सूरज से नशीला पाउडर मंगवाया और उसे रात के खाने में मिला दिया। खाना खाकर पिता जितेंद्र कुमार, मां पुष्पा, भाई सचिन और दादी बेहोश हो गए।
आधी रात को फरारी
जब पूरा परिवार गहरी नींद (बेहोशी) में था तब रात करीब 1:30 बजे खुशबू अपना घर छोड़कर सूरज के साथ भाग निकली। सुबह 4 बजे जब पिता को होश आया तो उन्होंने सबको अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नशीला पदार्थ दिए जाने की पुष्टि की।
वायरल वीडियो: कोठे पर बेचने की दी जाती थी धमकी
फरार होने के बाद खुशबू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना पक्ष रखा। खुशबू का कहना है कि "मम्मी-पापा, सूरज के घरवालों की कोई गलती नहीं है। हम अपनी मर्जी से साथ आए हैं। जब मैंने आप लोगों से शादी की बात की तो मुझे पीटा गया और मोबाइल छीन लिया गया। मुझे धमकी दी जाती थी कि या तो कोठे पर बेच देंगे या पानीपत भेज देंगे। मैं अपनी मर्जी से घर से निकली हूं।"
3 साल पुराना है प्रेम प्रसंग
खुशबू (BA फर्स्ट ईयर) और सूरज (BA पास) के बीच पिछले 3 साल से अफेयर चल रहा था। 20 किलोमीटर दूर रहने के बावजूद दोनों छुप-छुपकर मिलते थे। करीब 20 दिन पहले घरवालों ने खुशबू को फोन पर बात करते पकड़ लिया था जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई थी। सूरज ने चुपके से उसे दूसरा फोन दिलाया और फिर दोनों ने भागने का फैसला किया।
पुलिस कार्रवाई और पिता के आरोप
पिता जितेंद्र कुमार की शिकायत पर कोरांव थाना पुलिस ने सूरज पटेल के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगाने और नशीला पदार्थ खिलाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पिता का आरोप है कि सूरज ने ही उनकी बेटी को बरगलाया और पूरे परिवार की जान जोखिम में डाली। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
