हेलीकॉप्टर सौदा मामले पर खुर्शीद ने कहा: प्रसंग जाने बिना जवाब नहीं दे सकता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्‍टर घोटाला मामले में अपना नाम आने से जुड़ी खबर को लेकर मंगलवार को कहा कि मामले के प्रसंग को जाने बिना वह इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि 3,000 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में आरोपी राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और खुर्शीद तथा कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और पुत्र बकुल नाथ के नाम लिए हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा, ‘‘यह पता करिए कि उसने किस प्रसंग में यह कहा है। इसके बाद जवाब दूंगा, लेकिन आप मुझे प्रसंग नहीं बताएंगे तो मैं कैसे जवाब दूंगा।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कोई मुझे बताए कि उसने मेरा नाम किस प्रसंग में लिया है तो मैं जवाब दूंगा।'' इस खबर को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News