कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 6 सितंबर को भीलवाड़ा में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 12:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छह सितम्बर, बुधवार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने एक बयान में बताया कि सम्मेलन को राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संबोधित करेंगे।
 

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, मण्डल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पार्टी विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, सांसद, सांसद प्रत्याशियों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में साथियों सहित सम्मेलन में शामिल हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News