ऐसी कोई चुनौती नहीं जिसका समाधान कांग्रेस नहीं निकाल सकती, कांग्रेस के अधिवेशन में बोले खरगे

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 03:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए एकता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। पार्टी के 85वें महाधिवेशन के समापन पर उन्होंने यह भी कहा कि यह "नयी कांग्रेस" का आगाज है।

खरगे ने माना कि पार्टी के समक्ष आज तमाम चुनौतियां हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका कि समाधान कांग्रेस नहीं निकाल सकती। इसके लिए खरगे ने एकता, अनुशासन और दृढ संकल्प को जरूरी बताया। उन्होंने कहा, "पार्टी की ताकत में ही हमारी ताकत है।

हम जो आचरण राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे उसका संदेश हमारे करोड़ों साथियों तक हर स्तर पर जाएगा।'' खरगे ने नफरत फैलाने वाली विचारधारा का मजबूती से मुकाबला करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जो गलतियां करती है, उसे हम बताते रहेंगे, डरेंगे नहीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News