मल्लिकार्जुन खरगे का दावा- केंद्र की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना में गायब हो गए 455 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी से पता चलता है कि सरकार की महत्वाकांक्षा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना में 455 करोड़ रुपये ‘‘गायब'' हो गए हैं। उनके इस दावे पर फिलहाल सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘सूचना का अधिकार कानून से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना में 455 करोड़ रुपये ‘‘गायब'' हो गए हैं। ‘‘बहुत हुआ नारी पर वार'' वाले भाजपाई विज्ञापन की गूंज पिछले 10 वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का उपहास उड़ा रही है, जो भाजपा राज में और कभी-कभी भाजपा के गुंडों द्वारा प्रताड़ित हुईं हैं।''
 

उन्होंने दावा किया, ‘‘हाल में पुणे में सरकारी बस में एक महिला का बलात्कार हो या मणिपुर व हाथरस की हमारी बेटियां हों, या फिर महिला ओलिंपिक चैम्पियन हों, भाजपा राज में महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं बचा है।'' खरगे ने कहा, ‘‘हमने पिछले दिनों ही ‘‘बेटी बचाओ'' पर मोदी जी से तीन सवाल पूछे थे, जिसमें से एक सवाल आंकड़े छिपाने पर भी था, आज आरटीआई के ताजे खुलासे से मोदी सरकार के झूठ की कलई एक बार फिर खुल गई है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News