PM मोदी के ‘‘विकसित भारत'''' के संस्करण ने तो आम लोगों की जेब ही खाली कर दी: मल्लिकार्जुन खड़गे

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि 100 करोड़ भारतीयों के पास खर्च करने के लिए कोई अतिरिक्त आय नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘विकसित भारत'' के संस्करण ने तो आम लोगों की जेब ही खाली कर दी तथा चुनिंदा अरबपतियों के खजाने भर दिए।
PunjabKesari
उन्होंने यह भी कहा कि भारत वैश्विक शुल्क को लेकर छिड़े युद्ध और व्यापार बाधाओं का सामना कर रहा है और केंद्रीय बजट की घोषणाएं बेमानी साबित हुई हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘ नरेंद्र मोदी जी, 100 करोड़ भारतीय नागरिकों के पास खर्च करने के लिए कोई अतिरिक्त आय नहीं है... हमारी जीडीपी का 60 प्रतिशत उपभोग पर निर्भर है। लेकिन भारत में केवल शीर्ष 10 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो आर्थिक विकास और उपभोग को बढ़ावा देते हैं। शेष 90 प्रतिशत लोग तो बुनियादी दैनिक जरूरतों की खरीद करने में भी सक्षम नहीं हैं।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में कर भुगतान करने वाली मध्यम वर्ग की 50 फीसदी आबादी के मानदेय में पिछले दशक में बहुत कम वृद्धि हुई या कोई वृद्धि नहीं हुई है। ग्रामीण मजदूरी में नकारात्मक वृद्धि देखी जा रही है। संपत्ति का संकेंद्रण बढ़ रहा है और आपकी नीतियां सभी के बीच आय वितरित करने में विफल रही हैं।''
PunjabKesari
खड़गे ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान स्थिर मजदूरी, लगातार मुद्रास्फीति और घटती खपत के कारण घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर आ गई है तथा आय असमानता 100 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और घरेलू कर्ज सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘विकसित भारत'' के संस्करण ने तो आम लोगों की जेब ही खाली कर दी और चुनिंदा अरबपतियों के खजाने भर दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News