कोच्चि शिपयार्ड में धमाके में पांच की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:58 PM (IST)

कोच्चि: केरल के कोच्चि शिपयार्ड में आज सुबह विस्फोट में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम(ओएनजीसी) टैंकर में हुआ। धमाके के बाद शिपयार्ड में पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है। 

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है।  बताया जाता है कि ओएनजीसी का ड्रिल करने वाला जहाज Þ सागर भूषणÞ मरम्मत के लिए शिपयार्ड में लाया गया था और इसी दौरान उसके वाटर टैंकर में धमाका हो गया। दमकल विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।  

धमाका सुबह करीब ग्यारह बजे हुए। बताया जाता है कि अवकाश होने की वजह से शिपयार्ड का कोई नियमित कर्मचारी उस समय वहां नहीं था। विस्फोट के वक्त जहाज में दिहाडी और ठेके पर काम करने आए मजदूर थे। केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए धमाके में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News