केरल में अदालत परिसर में बम विस्फोट, एक व्यक्ति घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2016 - 05:42 PM (IST)

कोल्लम (केरल): केरल के कोल्लम जिले में कलेक्ट्रेट-सह-जिला अदालत में रखे गए संदिग्ध देशी स्टील बम में विस्फोट हो गया। धमाके में 61 साल का एक व्यक्ति घायल हो गया। इस धमाके में एक सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के अनुसार निकट के कुंदरा इलाके का निवासी साबू राज्य श्रम विभाग की एक जीप के पास खड़ा हुआ था, उसी वक्त तेज आवाज के साथ एक विस्फोट हुआ। धमाके से पूरे कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। साबू नामक वह व्यक्ति एक मामले के संदर्भ में अदालत में आया था, तभी अचानक वहां एक तेज धमाका हो गया. जिसकी चपेट में आकर साबू गंभीर रूप से घायल हो गया। साबू की आंख और नाक पर चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच से पता चला है कि विस्फोट स्टील बम (स्टील पाइप में पैक विस्फोटक) से हुआ है, जिसे वहां खड़े सरकारी वाहन के नीचे रखा गया था। विस्फोट में वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस को संदेह है कि बम जीप के नीचे जानबूझकर रखा गया था ताकि उससे डर पैदा किया जा सके। बम निरोधक और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार मौके से जिलेटिन की छड़ें और 17 बैट्रियां भी बरामद की गईं है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News