बागेश्वर धाम में हुआ हादसा, टिन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। तेज़ बारिश और आंधी के कारण पंडाल का एक हिस्सा गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह आरती के बाद हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 7 बजे आरती के ठीक बाद हुआ। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान भारी बारिश हो रही थी, जिससे बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल के नीचे इकट्ठा हो गए थे। इसी दौरान तेज़ हवा के साथ पंडाल का लोहे का एंगल टूटकर गिर गया, जिससे श्यामलाल कौशल नाम के एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

PunjabKesari

घायल राजेश ने बताया कि मृतक श्यामलाल कौशल उनके ससुर थे। इस हादसे में उनके परिवार के 6 लोग भी घायल हुए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश ने बताया, "हम लोग दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी पानी गिरने लगा तो भागकर पंडाल के नीचे खड़े हो गए. जब पानी बंद हुआ, तभी अचानक पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गई। हम लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।" उन्होंने बताया कि पंडाल के नीचे लगभग 15 से 20 लोग दब गए थे, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। उनके बड़े पापा के सिर में भी लोहे का पाइप लगा है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- विधवा महिलाओं के लिए इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला- अब हर महीने मिलेंगे 4000 रुपए

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर जुटी थी भारी भीड़

यह हादसा ऐसे समय हुआ है, जब बागेश्वर धाम में कथावाचक और पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाया जाने वाला है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन बागेश्वर धाम में ही मनाएंगे, जिसके लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचे हुए हैं। आयोजन के लिए पूरे धाम को भव्य तरीके से सजाया गया है। 1 से 3 जुलाई तक यहां बालाजी का दिव्य दरबार भी लगाया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News